मधुबनी, मई 17 -- लदनियां,निज संवाददाता। प्रखंड के गजहरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व प्लस टू विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकों की बैठक विद्यालय परिसर में शनिवार को हुई। अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण सिंह ने की। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नेता विकास कुमार पाठक के नेतृत्व में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षक- अभिभावक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित होना आवश्यक है। बैठक में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव शंभू पाठक , रघुवीर कामत, पैक्स अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, भोला शर्मा आदि ने अपनी बातें रखीं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्र- छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी...