नोएडा, मई 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा, जिसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं के लाभ के बारे में बताएंगे। वही, 6 से 14 साल के बच्चे अगर विद्यालय में लगातार 30 दिन तक अनुपस्थित पाए गए तो उन्हें आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा। जनपद के चारों ब्लॉक में 511 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही, विद्यालयों में ड्रॉप आउट को कम करने प्रयास भी किया जा रहा है। लगातार विद्यालय में 45 दिन या सबसे अधिक समय से गायब होने वाले छात्रों को अब आउट ऑफ स्कूल माना जाता था, जिसे अब 30 दिन कर दिया गया है। ऐसे में अगर छात्र...