बलिया, अक्टूबर 14 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के मामले में अब कोई मनमानी नहीं चलेगी। सघन निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 'स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ दिया गया है। लिहाजा बच्चों की अब रोजाना ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी होगा। इसमें लापरवाही पर भुगतना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 'टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में प्रयुक्त 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके तहत कक्षावार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगी। छात्र उपस्थिति प्रोजेक्ट को नवम्बर 2025 में माह अक्तूबर की छात्र उपस्थिति के आध...