सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- चोरौत, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा विभाग के निर्देशन में प्रखंड की बर्री बेहटा पंचायत स्थित राजनंद ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 के प्रबंधन ने छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित को लेकर एक मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत स्कूल के प्राचार्य भवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मिलकर क्षेत्र के अभिभावकों से जनसंपर्क स्थापित किया।तथा छात्रों के प्रति शिक्षा की महत्व व स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति को समझाते हुए समय से छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया। छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर प्राचार्य भवेंद्र कुमार मिश्र व सहायक शिक्षक रजनीश कुमार की उपस्थिति में कई और अन्य कदम उठाए गए है। इनमें छात्रों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना, छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना...