रांची, अगस्त 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों की उपस्थिति को लेकर गंभीर है। एक बार फिर बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति बरकरार रखने के लिए निर्देश दिए हैं। खासकर 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई में नियमितता लाने के लिए कहा गया है। इसके लिए बोर्ड ने पहली बार एसओपी जारी किया है। इसके तहत उपस्थिति के लिए छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है। सत्र की शुरुआत में ही स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि छात्र और उनके माता-पिता को उपस्थिति के नियम और इसके प्रभावों की जानकारी दी जाए। साथ ही समय-समय पर नियमित नहीं रहनेवाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चे की जानकारी देनी है। एसओपी में कहा गया है कि अगर किसी छात्र की उपस्थिति नियमित नहीं है, तो अभिभावकों को पोस्ट या ईमेल के ...