जौनपुर, मार्च 12 -- खुटहन। परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईंपुर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत, नाटक, कौव्वाली, सामूहिक नृत्य आदि देखकर दर्शक तालियां बजाते रह गए। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने विपुल कुमार उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें समय प्रदर्शन का मौका उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बीईओ ने विद्यालय के होनहार छात्र सिद्धार्थ तिवारी को 31 सौ रुपये नकदी और पुस्तकें देकर उत्साहवर्धन किया। प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को अंगवस्त्रम और धार्मिक पुस्तक भेंट की। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन सुभाष उपाध्याय ...