शामली, फरवरी 4 -- जनपद में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी की गति धीमी चल रही है। माध्यमिक स्कूलों के छात्र छात्राओं की अपार आईडी की बात जाए तो जिले में यूपी बोर्ड के वित्तविहीन स्कूल एवं सीबीएसई स्कूल सबसे पीछे चल रहे है। जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक राजकीय स्कूल अपार आईडी में सबसे आगे है। जिविनि ने वित्त विहीन एवं सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर हर छात्र की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिद गए है। इसके तहत निजी व सरकारी विद्यालयों में छात्रों की अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है, लेकिन जनपद के निजी स्कूल इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। दूसरे तकनीकी दिक्क्त भी इसकी राह में बाधा बन रही है। अपार आईडी बनाने में विद्यार्थियों के यू ...