उरई, नवम्बर 2 -- उरई। ड्राप बाक्स से विद्यार्थियों को इम्पोर्ट किए जाने और विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने में लापरवाही पर डीआईओएस ने संबंधित विद्यालयों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके लिए प्रधानाचार्य स्वयं उत्तरदायी होंगे। राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत, मदरसा बोर्ड माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी करते हुए डीआईओएस राजकुमार पंडित ने कहा कि ड्राप बाक्स से विद्यार्थियों को इम्पोर्ट किये जाने तथा विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु विद्यालयों द्वारा अद्यतन कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है। जिस कारण महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से असंतोष व्यक्त किया है। साथ ही दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रधानाचार्य ...