आगरा, जून 13 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कृषि परीक्षा के कार्यक्रम पर विरोध किया। छात्रों ने विवि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन में करायी जा रही एमएससी कृषि की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलने की मांग की। छात्रों के विरोध के कुछ समय बाद ही परीक्षा कार्यक्रम बदल गया। एमएससी कृषि के छात्रों की परीक्षा से संबंधित समस्या को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचे। एमएससी कृषि के कई कॉलेजों के छात्र परीक्षा कार्यक्रम का विरोध करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे। यहां पर परीक्षा नियंत्रक के ना मिलने पर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में मौजूद थे, लेकिन हमारी समस्या को सुनने के बजाए पीछे के दरवाजे से चले गए। इसके बाद छा...