औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- शैक्षणिक वर्ष 2025-26 सत्र में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का स्टूडेंट प्रोफाइल विवरणी यू-डाइस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरना होगा। राज्य कार्यालय द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है। ये बाते जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन ने कही है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में नामांकन और विवरणी में अंतर है, वहां इसे तत्काल पूरा कराया जाएगा। इसके लिए सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि 27 सितंबर तक यह कार्य हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2699 विद्यालयों में से 2621 ने यू-डाइस संबंधित कार्य शुरू कर दिया है। कुल 520381 छात्रों में से 394702 छात्रों का विवरणी अपलोड किया गया है, जो 75.85 प्रतिशत है। कह कि जिन सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक इस कार्य...