प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के निलंबन को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को और तेज हो गया। सुबह 11 बजे दिशा छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जो रातभर जारी रहा। देर रात प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी छात्रों को समर्थन दिया। वहीं मंगलवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। दिशा संगठन का आरोप है कि कार्यक्रम की सूचना देने पहुंचे चार कार्यकर्ता संजय, सौम्या, निधि और चंद्रप्रकाश को प्राक्टोरियल बोर्ड ने प्रॉक्टर कार्यालय में बैठा लिया, जहां उनके साथ अभद्रता की गई। विरोध जताने पर सौम्या और संजय को तत्काल निलंबित कर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...