रांची, अगस्त 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की उदासीनता को लेकर छात्रों का आक्रोश मंगलवार को विधानसभा परिसर तक पहुंचा। पुराना विधानसभा से पदयात्रा करते हुए छात्र कुटे मैदान पहुंचे और सरकार और जेएसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का समर्थन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने किया। उन्होंने सदर कार्यपालक दंडाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें जैटेट परीक्षा शीघ्र कराने, लंबित परिणाम जारी करने, पुलिस और दारोगा की नियुक्ति निकालने, प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 वर्ष की आयु छूट देने और परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग शामिल है। देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि आंदोलन स्थल से सरकार के डेलीगेट टीम से टेलिफोनिक वार्ता हुई है और 28 अगस्त (गुरुवार) को मुख्यमंत्री महोदय स...