कोटद्वार, अगस्त 3 -- नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनजमैंट एंड साइंसेज कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स की शिक्षा ले रहे 16 छात्रों का देश के प्रतिष्ठि पांच सितारा होटलों के लिए चयन हुआ है। देश के जाने माने फाइव स्टार होटल में नैकरी मिलने पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। रविवार को कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कॉलेज में संचालित सीएचएम कोर्स के 16 छात्रों को शिक्षा के बाद देश के प्रतिष्ठित होटलों में छह माह की ट्रेनिंग कराई गई। ट्रेनिंग के बाद रमादा मसूरी, जेपी ग्रीन गोल्फ एंड रिजार्ट नोयडा, कंट्री इन एंड सूट्स साहिबाबाद, रैडिशन ब्लू कोशांबी, लैमन ट्री प्रीमियर गुरुग्राम सहित अन्य प्रतिष्ठित होटलों में विभिन्न पदों पर छात्रों का चयन हो गया है। बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए...