धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के 35 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को खत्म हो गई। 36,333 आवेदन प्राप्त हुआ है। इनमें 32,105 आवेदन शुल्क मिला। वहीं 4228 आवेदन का शुल्क अनपेड है। आवेदन शुल्क प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद पहली मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 15 जुलाई से शुरू होगा। विश्वविद्यालय एडमिशन सेल की ओर से कॉलेजवार एडमिशन फार्म का ब्यौरा जारी किया गया है। 32,105 आवेदन में से धनबाद व बोकारो के 35 कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन 5011 आवेदन पीके राय कॉलेज धनबाद के लिए मिला है। पीके राय कॉलेज पंसदीदा है। वहीं दूसरे नंबर पर आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के लिए 3327, तीसरे नंबर पर एसएसएलएनटी...