बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गणेशदत्त महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के तृतीय सत्र के छात्रों का दल शैक्षणिक यात्रा के तहत शनिवार को नालंदा के लिए रवाना हुआ। विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कुन्दन कुमार के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम नालन्दा तेल्हाड़ा के विभिन्न पुरातात्विक, ऐतिहासिक स्थलों के शैक्षणिक अध्ययन के साथ- साथ उसका अवलोकन भी करेगी। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की यह परंपरा रही है कि छात्रों को शैक्षणिक यात्रा का रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए शैक्षणिक यात्रा आवश्यक है। डॉ कुन्दन कुमार ने बताया कि तेल्हाड़ा का प्राचीन विश्वविद्यालय, नालन्दा विश्वविद्यालय, ...