कानपुर, अक्टूबर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बीएनडी कॉलेज में छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी व कॉलेज प्राचार्य प्रो. विवेक द्विवेदी ने 643 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आने वाले पांच सालों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और डाटा साइंस का वर्चस्व होगा। इसलिए सभी छात्रों को तकनीक में दक्ष होना जरूरी है। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं विमल कुमार ने कहा कि बीकॉम के 412, एलएलबी के 160, बीएससी के 61, एमएससी के 4 और पीएचडी के छह छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए। संचालन प्रो. सुनील सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो. वाईए रूमी, प्रो. एएल पाठक, प्रो. ईशा यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...