गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज इस बार भी छात्रों का डेटा समर्थ पोर्टल पर अपलोड करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि करीब 50 फीसदी छात्रों का डेटा ही पोर्टल पर अपलोड हो सका है, जबकि इसकी अंतिम तिथि दो नवंबर है, ऐसे में यह कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले छात्रों का डेटा समर्थ पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इन संस्थानों में यूजी, पीजी में प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी चुकी है। इसके बाद विवि प्रशासन 10 अक्तूबर से समर्थ पर डेटा अपलोड करने के निर्देश कॉलेजों को दिए थे। यह तिथि 27 अक्तूबर तक थी, लेकिन, जब विद्यार्थियों का डेटा अपलोड नहीं हो सका तो इसकी तिथि दो नवंबर तक बढ़ा दी गई है। ...