रांची, फरवरी 16 -- यू डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड नहीं होने पर रांची जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रति नाराजगी जाहिर की है। विभाग ने शनिवार को स्कूलों को पत्र जारी कर कहा कि छह माह के दौरान कई बार कार्यादेश दिया गया,लेकिन डाटा अपलोड नहीं किया गया। इस पर 952 स्कूलों के फरवरी माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। इनमें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 865 और गैर मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक 87 स्कूल हैं। वहीं, विभाग ने 18 फरवरी तक स्कूलों को यह कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है। स्पष्ट कहा है कि कार्य पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में फरवरी के वेतन निकासी पर रोक रहेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना रांची ने पत्र जारी करते हुए कहा कि कार्य पूरा किए गए बगैर फरवरी माह का वेतन निकासी किया गया तो उसे विभागीय आदेश की अवेहलना मानी जाएगी। इसके ल...