समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- पूसा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि छात्रों के समग्र एवं बहुआयामी विकास में दीक्षारंभ बेहतर शुरुआत है। यह छात्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ देश को समृद्ध बनाने व राष्ट्र प्रथम की भावना को विकसित करने में अहम भूमिका निभायेगा। शनिवार को डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के नवनामांकित छात्रों के लिए आयोजित 20 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन के मौके पर आयोजित प्रदक्षिणा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि यह ज्ञान बढ़ोतरी के साथ लोगों की सोच में बदलाव लाने वाला है। यह एक अनोखी शिक्षा प्रणाली है। जो अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था से विश्व में अपनी पहचान बनाने में अहम योगदान देगा। उन्होंने कहा कि नई नीति...