गाजीपुर, फरवरी 6 -- गाजीपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि नए सत्र से हर विद्यालय में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। इसमें छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे। हर उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने के दौरान कई बिंदुओं पर भी ख्याल रखा जाएगा। स्पोर्ट्स क्लब में खेलकूद प्रभारी शिक्षक और खेलों में रुचि रखने वाले 10 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इस क्लब के जरिये पारंपरिक खेलों खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल और हैंडबाल को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, विद्यालय स्तर पर शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ब्लाइंड क्रिकेट व दिव्यांगों से जुड़ी खेलकूद गतिविधियां होंगी। छात्र सहित शिक्षकों के सुझाव से खेल सामग्री खरीदी जाएगी। शिक्षकों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...