नई दिल्ली, जून 26 -- छात्रों के कंधों से बोझ उतारने और पढ़ाई-परीक्षा का डर कम करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। इस निर्णय के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बदलाव का खुले दिल से स्वागत करते हुए इसे बहुत जरूरी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से न केवल परीक्षा का तनाव कम होगा, बल्कि शिक्षा प्रणाली में लचीलापन भी आएगा और छात्रों में सीखने की रुचि बढ़ेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फैसला नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की उस सोच को दर्शाता है, जो छात्र-केंद्रित और व्यावहारिक शिक्षा को प्राथमिकता देती है।साल में दो बार होगी 10वीं की परीक्षा सीबीएसई ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2026 से कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। पहली ...