मुजफ्फर नगर, मई 9 -- माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्रों ने हाल ही में आयोजित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विभिन्न विषयों में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यालय की निर्देशिका चारू भारद्वाज ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...