बुलंदशहर, जून 22 -- जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के अंकपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजे गए हैं। अब इन्हें जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ विद्यालय से भी छात्र-छात्राओं को इनका वितरण शुरू करा दिया है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल का आया था। रिजल्ट आने के बाद से छात्र-छात्राएं अंकपत्र का इंतजार कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पत्रों को मंडल कार्यालय के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जिले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 85 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्ष...