बांका, अप्रैल 17 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 4 लाख 31 हजार 279 छात्र-छात्राओं का अपार आईडी कार्ड बनाया जाना है। जिसमें अब तक महज 2 लाख 97 हजार 279 बच्चों का ही अपार आईडी जेनरेट किया जा सका है। इसमें सबसे खराब स्थिति गैर-सरकारी स्कूलों की है। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। अब यहां जिस निजी स्कूलों में नमांकित एक भी छात्र-छात्राओं का अपार आाईडी कार्ड नहीं बनाया गया है, उसे चिन्हित करते हुए सूची तैयार की गई है। जिसमें शामिल 17 निजी स्कूलों का यूडाइस कोड रद्द कर दिया जायेगा। जिससे इन स्कूलों को शिक्षा का अधिकार के तहत दी जाने वाली सारी सुविधाओं पर रोक लगा दी जायेगी। अपार आईडी कार्ड में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक योग्यता एवं खेल के अलावे अन्य सारी गत...