लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- युवराज दत्त महाविद्यालय में खराब वाटर कूलर ठीक कराने के लिए छात्र-छात्राओं ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। खराब पड़े वाटर कूलर को फूलों की माला पहनाकर और अगरबत्ती जलाकर उसका श्राद्ध किया। वाटर कूलर पर आरआईपी वाटर कूलर और नहीं रहा वाटर कूलर, नहीं रहा शुद्ध पानी महाविद्यालय का आधार जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर चिपकाए। इसके अलावा हाथों में पानी की खाली बोतले लिए छात्रों ने नारेबाजी की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उन्हें शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया और अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा। छात्र ऐश्वर्य चौहान, शिखर तिवारी, कृष्ण गुप्ता ने बताया यह श्रद्धांजलि नहीं हमारी पीड़ा की पुकार है। इस दौरान आदित्य पांडे, रामजी मिश्रा, विकास वर्मा, करन, प्रिंस प्रजापति, प्रिंस गुप...