नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, ‌वरिष्ठ संवाददाता। छत्रसाल स्टेडियम में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता उत्तरी जोन 2025-26 का शुभारंभ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र-निर्माण के मूल्यों को विकसित करने का मंच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंड प्रतियोगिता जैसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को मजबूत करते हैं। विद्यार्थियों का अनुशासन और समर्पण राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूल बैंड टीम की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे केवल प्रतियोगी नहीं, बल्कि देश के उज्ज्वल भविष्य के ध्वजवाहक है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए गर्व का विषय ह...