महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में छात्र नेताओं व छात्रों का अनिश्चित कालीन अमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशनकारी छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन जानबूझकर चुनाव से बच रहा है। जबकि छात्रसंघ चुनाव न केवल विद्यार्थियों को नेतृत्व का अवसर देता है, बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण मंच भी है। मनीष कुमार यादव व अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से छात्रहितों की लगातार अनदेखी हो रही है। जब तक बंद पड़े छात्रावास को खोला नहीं जाता और छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह कॉलेज प्रशासन की होगी।...