गोरखपुर, अप्रैल 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने के लिए 'विंग ऑफ इंस्टीट्यूशन स्टूडेंट्स विद एक्सीलेंस (वाइज) का गठन किया जाएगा। कार्य परिषद ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। 'वाइज के गठन का उद्देश्य मेधावी छात्रों की भागीदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच संवाद को मजबूत करना है। यह मंच छात्रों को शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का अवसर देगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि वाइज के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाएगा, ताकि वे विश्वविद्यालय के विकास में भागीदार बनें। यह मंच छात्रों को अपनी बात रखने, सुझाव देने और समाधान प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। यह होंगे परि...