रांची, अप्रैल 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार की ओर से टीजीटी और पीजीटी संवर्ग को समाप्त करने के निर्णय पर झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि यह सरकार का नीतिगत निर्णय नहीं, बल्कि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के भविष्य और लाखों बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ बड़ा मजाक है। इसपर गुरुवार को संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष और सचिव की बैठक हुई। जिला अध्यक्षों ने एक स्वर से कहा कि उनके अपने जिले में सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध सभी शिक्षक आक्रोशित हैं और आंदोलन की तैयारी में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...