गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस पर रविवार को कई जगह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला कार्यक्रम शहर के एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मधुसूदन तिवारी एवं प्राचार्य नेयाज अहमद शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधुसूदन तिवारी ने छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, मुफ्त विधिक सहायता, उचित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को मुफ्त अधिवक्ता की उपलब्धता, फ्रंट कार्यालय के कार्य, प्रखंड स्तर पर स्थापित लीगल एड क्लीनिक, एंटी ड्रग क्लब के कार्य, नशा मुक्ति, नशा उन्मूलन, नशा से होने वाले नुकसान, पीड़ित प्रतिकर, नालसा की विभिन्न योजनाओं आदि विषयों पर वि...