पीलीभीत, अप्रैल 27 -- अमरैया कलां। नशा मुक्त भारत नया सवेरा स्कीम कार्यक्रम के तहत एनसीसी के छात्रों का वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर समाज को नशा मुक्त का संदेश दिया। ब्लाक पूरनपुर के गांव महादिया में 25 यूपी एनसीसी बटालियन बरेली ग्रुप के द्वारा नशा मुक्त भारत नया सवेरा स्कीम कार्यक्रम के तहत एनसीसी के छात्रों का वाइब्रेंट विलेज का कार्यक्रम शाहजहांपुर के एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संग्राम सिंह चीमा व लेफ्टीनेंट कर्नल आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ। कर्नल संग्राम सिंह चीमा ने अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के सभी युवा एवं छात्र शराब, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग्...