रामपुर, अक्टूबर 23 -- परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है। एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) बनाने की प्रक्रिया जिले में पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। इस प्रकिया के तहत परिवहन निगम ने तय किया है कि छात्रों और आम यात्रियों के लिए अलग-अलग एमएसटी कार्ड जारी होंगे। छात्र एमएसटी से सफर करते समय उन्हें अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। वहीं सामान्य यात्रियों के लिए जारी कार्ड में अधिकतम तय दूरी तक की यात्रा सुविधा दी जाएगी। ऑनलाइन प्रकिया के तहत यात्रियों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। उसे हर महीने नया बनवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि रिचार्ज कराना होगा। इससे छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और नियमित यात्रा करने वालों का सफर न सिर्फ आसान नहीं बल्कि बचत भी होगी। अभी तक एमएसटी बनवाने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाणपत्र ...