सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के यूसी बालिका हाई स्कूल जामपानी में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गायत्री साहू, बीपीओ सरोजिनी बड़ाईक, जेएमएम जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। इसके बाद अनिल कंडुलना एवं प्रधानाध्यापिका सि कोर्नेलिया डुंगडुंग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में गायत्री साहू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्याथियों और अभिभावकों को ऊर्जा मिलती है। विद्याथियों का भविष्य बनाने में शिक्षक और अभिभावकों का अहम योगदान रहता है। उन्होंने छात्राओं को मेहनत, ईमानदारी से पढ़ाई कर भविष्य बनाने का निर्देश दिया। वहीं अनिल कंडुलना ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। जिन्हें तराशने का...