बलिया, जून 18 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददता। भारतीय डाक विभाग ने एक नई और विशेष सेवा 'ज्ञान पोस्ट शुरू की है। यह बलिया मण्डल के डाकघरों में भी उपलब्ध है। यह सेवा खास तौर पर छात्रों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों, शिक्षकों व प्रकाशकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी। 'ज्ञान पोस्ट के माध्यम से अब शैक्षणिक पुस्तकें, अध्ययन सामग्री, सामाजिक-सांस्कृतिक व धार्मिक साहित्य को डाक के माध्यम से आसानी से कहीं भी भेजा जा सकेगा। यह सेवा डाक विभाग की पारंपरिक सेवाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं को भी शामिल करती है। डाक अधीक्षक हेमंत कुमार के अनुसार यह सेवा उन्हीं सामग्री के लिए मान्य होगी, जो किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय अथवा सरकारी संस्थान की ओर से जारी या अनुमोदित हों। कोई भी व्यावसायिक या व्यक्तिगत पत्राचार इस श्रेणी मे...