सीवान, नवम्बर 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। इंटर की छात्रा केकी हत्या मामले का खुलासा अबतक पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस छात्रा की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम सहित सभी तकनीकी तरीकों से जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन, पुलिस का हाथ अब भी खाली है। वहीं पुलिस के समक्ष छात्रा की हत्या से जुड़े कई सवाल है। जिसका जवाब पुलिस को ढूंढना बाकी है, कि आखिर छात्रा अरहर के खेत में कैसे पहुंची? छात्रा को किसी ने बुलाया था या फिर वह शौच के लिए वहां गई थी? अरहर के खेत में छात्रा के साथ क्या हुआ, जो उसे जान से हाथ धोना पड़ा? छात्रा की हत्या सामूहिक दुराचार के विरोध में की गई या छात्रा की हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश थी? जिस अरहर के खेत में छात्रा का कपड़ा मिला, वहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर अगले दिन पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया। फिर ख...