मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- गोरौल। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि छात्रा हत्याकांड में पुलिस प्रशासन भी दोषी है। वे शुक्रवार को छात्रा के परिजनों से मिलने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रा का मोबाइल अब तक ट्रैक नहीं हो सका है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी से बात करेंगे। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, गोरौल लोजपा अध्यक्ष मंटू पासवान, भाजपा नेता सोनू कुमार सिंह, संजीव चौरसिया, लोजपा नेता ब्रजदेव पासवान, मुकेश पासवान सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले सांसद वीणा देवी और उनके प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह परिजनों से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...