गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मोहल्ले में 30 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में मिले 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के शव के मामले का पचंबा पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मोहल्ले के ही नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मोहल्ले से जुड़ा है। 30 अक्टूबर को एक नाबालिग छात्रा का शव उसके ही घर की छत पर कपड़े सुखाने वाली पतली रस्सी से संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ पाया गया था। इसके बाद मृतक छात्रा के परिजन पहले छात्रा के शव को पहले पैतृक गांव चन्दोरी ले गए। फिर गांव से आकर दूसरे दिन पचंबा थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और आरोपी की गिरफ्तारी करने ...