सीवान, दिसम्बर 1 -- पचरुखी, एक संवाददाता। इंटर की छात्रा से दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या मामले का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए भरपूर कोशिश भी कर रही है। इस बीच पुलिस आधादर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। जिसमें कईयों को पूछताछ के बाद पुलिस मुक्त कर दी है, तो कई लोग अब भी संदेह के घेरे में पुलिस हिरासत में हैं। फिर भी हत्याकांड का खुलासा नही हो पाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही है। इधर छात्रा हत्याकांड के खुलासे में हो रही देरी को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष भी बढ़ा है, कि आखिर इस हत्याकांड का असली किरदार कौन है? जिसे पुलिस या तो बचाना चाहती है? या फिर उस तक पहुंचना पुलिस के लिए कठिन हो रहा है? आखिर इस हत्याकांड के वो कौन से ...