लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा स्वास्तिका सिंह ने जिला स्तर पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित की गई है। अब स्वास्तिका को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय यह नवाचार मॉडल प्रदर्शनी 26 जुलाई 2025 को पं. दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर में आयोजित की गई थी। इस प्रदर्शनी में स्वास्तिका ने ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया, जो रेलगाड़ी के सामने एक किलोमीटर की दूरी तक किसी भी पशु या व्यक्ति की उपस्थिति का आभास कर गाड़ी की गति को स्वतः धीमा या रोक देता है, जिससे संभावित दुर्घटनाओं से बचाव संभव हो सके। इस अभिनव मॉडल को तैयार करने में विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका अपर्णा सिंह और शिक्षक जितेन्द्...