खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के राजेंद्र नगर में बीते सप्ताह इंटर की छात्रा स्नेहा कुमारी की हुई संदिग्ध मौत के विरोध में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद के नेतृत्व में शहर के रेडक्रॉस भवन से विरोध मार्च निकाला गया। उपस्थित लोगों ने जमकर पुलिस और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध मार्च में स्नेहा के परिजन और बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में भाग ली। वहीं सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। स्नेहा मौत मामले की निष्पक्ष जांच हो, और जो दोषी है, उस पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन करते हुए जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में खगड़िया के ...