फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-55 पुलिस चौकी की टीम एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये की ठगी मामले में दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रा के परिजन को एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिला दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-21बी निवासी कृष्ण कुमार आदि के रूप में हुई है। सेक्टर-55 निवासी जितेन्द्र अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी का जून 2024 को नीट की परिक्षा उतीर्ण की थी। इस बाबत बेटी की सहपाठी शुभम तिवारी उनके पास कॉल कर बताया कि मनोज शर्मा नामक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस में दाखिला दिला सकता है। इसके बाद शुभम ...