दरभंगा, दिसम्बर 6 -- लहेरियासराय। फेकला थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर के संचालक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। छात्रा के पिता की शिकायत पर महिला थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले करीब दो वर्षों से अविनाश कुमार उर्फ राजा दास के फेकला चौक स्थित पॉइंट कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। बुधवार शाम करीब पांच बजे छात्रा कोचिंग सेंटर में बेहोश मिली। स्थानीय लोगों ने छात्रा को बेहोश देखकर फेकला थानाध्यक्ष गौतम कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौतम कुमार कोचिंग सेंटर पहुंचे। पुलिस ने बेहोश छात्रा को तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया। वहां पीड़िता की गुरुवार को मेडिकल जांच करवायी गयी। जांच के बाद महिला थाना और फेकला थाने की पुलिस ने कोर्ट...