कार्यालय संवाददाता, मई 21 -- यूपी के फतेहपुर में तीन साल पहले जहानाबाद क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट अशोक कुमार सप्तम की अदालत ने बुधवार को दोषी को फांसी की सजा सुनाई। 81 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। अदालत ने घटना की साजिश रचने और शव को छिपाने में मदद करने वाली एक महिला समेत दो सहअभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की कैद व 11-11 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के साढ़ थाने के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जहानाबाद कस्बे में कोचिंग पढ़ने आती थी। 30 मई 2022 की सुबह कोचिंग पढ़ने आई छात्रा को गांव का अजय उर्फ शीलू बहाने से बाइक पर अपने साथ ले गया था। खैराबाद में स्थित खेत मे...