मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा से आरोपी रास्ते में पिछले काफी समय से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा शहर के एक स्कूल कक्षा 12 वी में पढती है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से आरोपी शाहनवाज निवासी सरवट छात्रा को स्कूल आते व जाते समय परेशान कर रहा था। आरोपी ने किसी तरह का छात्रा का मोबाइल नम्बर हासिल कर लिया और उस पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। छात्रा ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन रात्रि में छात्रा को लेकर थाने पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार क...