लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, संवाददाता सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में छात्रा ने तीन लोगों पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने वीडियो बनाने पर युवती से अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया। गोमतीनगर निवासी युवती एक मई को एक प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए सुशांत गोल्फ सिटी गई थी। अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी छात्रा के साथ तीन युवक छेड़छाड़ करने लगे। जिनका वीडियो पीड़िता बनाने लगी। इस बीच युवकों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। हंगामें के दौरान जुटे राहगीरों की मदद से पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद छात्रा को उसका मोबाइल मिल सका। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र के मुताबिक छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...