कन्नौज, दिसम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के आलमशाहकापुर्वा नहर वाली रोड से कोचिंग पढ़कर जा रही छात्रा से बाइक सवारों ने उसका मोबाइल लूट लिया था। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले के आरोपी दो नाबालिग युवकों को बाइक समेत पकड़ा है। उनके पास से छात्रा से लूटा गया मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद हुआ है। लूट की वारदात में शामिल उनका तीसरा साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सौरिख थाना प्रभारी जयंतीप्रसाद गंगवार ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवारों ने आलमशाह का पुर्वा नहर वाली रोड से जा रही छात्रा का मोबाइल लूट लिया था। इस मामले की छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार राजपूत पुलिस फोर्स के साथ खड़िनी चौराहा पर पहुंचे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली, जिस प...