सहारनपुर, जुलाई 3 -- नकुड़। कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर गांव लौट रही छात्रा से मोबाइल झपटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बीते 28 जून को गांव सरूरपुर तगा निवासी दो छात्राएं नगर के एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़कर गांव जा रही थी। शाम करीब चार बजे जैसे ही वह जुड्डी रोड स्थित मेहर नगर कॉलोनी के पास पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया था और वापस नकुड़ की तरफ भाग गए। पीड़ित छात्रा के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंकित पुत्र रामपाल व पिंटू पुत्र पवन कुमार, निवासी गांव रनियाला दयालपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया...