प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। हाल में ऑटो रिक्शा में सवार प्रतियोगी छात्रा से दिनदहाड़े मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाशों को पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते 12 जुलाई को मिर्जापुर जिले की प्रतियोगी छात्रा आटो से मंदरी जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की कोशिश की। छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा और चलती आटो से गिर गई। इसके बावजूद बदमाश बाइक से 50 मीटर तक छात्रा को सड़क पर घसीटने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी नन्हा पासी और अमित निवासी मंदरदेहमाफी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश है। उन पर पहले से हत्या समेत कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...