फरीदाबाद, जून 5 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। दूधौला स्थित विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में छात्रा से मारपीट मामले में एक इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। रिपोर्ट के आधार पर विश्व विद्यालय अगामी कार्रवाई करेगा। विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस की छात्रा का आरोप है कि 18 अप्रैल को कक्षा में घुसकर दो छात्रों ने उसके साथ अभद्रता की। एक छात्र उसे क्लास से घसीटते हुए ले गया। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़िता ने मदद के लिए सुरक्षा कर्मी को बुलाया तो वह विश्वविद्यालय के कर्मचारी बालगोपाल के पास ले गया। कर्मचारी ने एक शिकायत लिखवाई। उसे धमकी दी गई कि परिजनों को बताने पर निलंबित कर दिया जाएगा। छात्रा के चाचा ने इस बारे में कई प्रफेसरों को बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 28 मई को कुछ छात्राओं ने पीड़िता से मारपीट कर घटना का वीडि...