रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रम्पुरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्रा से मारपीट के विधायक शिव अरोरा बुधवार को परिजनों के साथ रम्पुरा चौकी पहुंचे और पुलिस व शिक्षा विभाग दोनों को कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि छह वर्ष की बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को कहा कि बच्ची के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाए। विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर बात कर स्कूल प्रबंधन और संबंधित टीचर के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे पूरी तरह उनके साथ हैं और बच्ची को हर हाल में न्याय दि...